Nainital : हल्द्वानी बेस अस्पताल के बुरे हाल : महिला और शिशु वार्ड में कॉकरोचों की भरमार, भड़के कुमाऊं कमिश्नर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी बेस अस्पताल के बुरे हाल : महिला और शिशु वार्ड में कॉकरोचों की भरमार, भड़के कुमाऊं कमिश्नर

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हल्द्वानी बेस अस्पताल के बुरे हाल : महिला और शिशु वार्ड में कॉकरोचों की भरमार, भड़के कुमाऊं कमिश्नर

हल्द्वानी बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का एक और मामला सामने आया है. कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार के दौरान अचानक बेस अस्पताल से एक फ़ोन आया. जिसमें बताया गया कि महिला एवं शिशु वार्ड में बड़ी संख्या में कॉकरोच हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बेस अस्पताल में कॉकरोचों की भरमार

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में देखा कि वार्ड में कई जगहों पर कॉकरोचों का जमावड़ा था. जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी असुविधा हो रही है. जब उन्होंने इस मामले में अस्पताल प्रहसन से जवाब तालाब किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

सीएमएस को किया कारण बताओ नोटिस जारी

इतना ही नहीं जब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एंटी कॉकरोचों दवाइयों की खरीद और उनके उपयोग के बारे में पूछा तो इस पर भी डॉक्टरों के पास कोई ठोस जानकारी नहीं थी. गंभीर लापरवाही पर कुमाऊं कमिश्नर ने बेस अस्पताल के सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया और भविष्य में ऐसे लापरवाही दोबारा होने की चेतावनी दी.

CMS की कार्यशैली पर उठे सवाल

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी जांच में ये भी पाया कि मरीजों के खाने तक में गंदगी और लापरवाही बरती जा रही है. लेकिन अस्पताल प्रशासन इस पर भी ध्यान नहीं दे रहा है. खुद बेस अस्पताल में सीएमएस हालात का जायजा लेने तक के लिए भी नहीं पहुंचे. जिससे उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।