Highlight : सीएम का आज हल्द्वानी दौरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम का आज हल्द्वानी दौरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
GARHWAL SANSAD

GARHWAL SANSAD

हल्द्वानी- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हल्द्वानी दौरे पर हैं। बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत आज दोपहर लगभग 3 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। सीएम यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री-सांसद बच्ची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। आपको बता दें कि पूर्व विधायक और प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत का रानीबाग स्थित चित्र शीला घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री के गौलापार स्थित हेलोड्रम में उतरने की संभावना है। पुलिस और प्रशासन की टीम सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है।

आपको बता दें कि बीते दिन ऋषिकेश एम्स में बच्ची सिंह रावत का निधन हो गया। उन्हें सबसे पहले हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार रात करीब 8.47 बजे एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन हो गया। ये उत्तराखंड भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बच्ची सिंह रावत को हेली एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। यहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने जानकारी दी थी कि वह फेफड़ों में संक्रमण से ग्रसित थे। एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन व जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा । चिकित्सको ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन रात 8.47 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु के बाद उनका कोविड सैंपल लिया है, जिसकी आज सुबह तक रिपोर्ट मिलेगी और आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share This Article