देहरादून : चारधाम यात्रा को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने चारधाम यात्रा को लेकर स्थिति साफ की औऱ कहा कि 1 जुलाई के बाद सरकार चारधाम यात्रा की शुरुआत की जाएगी। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा की शुरुआत करने का फैसला लेना देवस्थानम बोर्ड का नहीं बल्कि सरकार का है।
सीएम ने कहा कि यात्री की दृष्टि से सीमित संख्या में लोग यात्रा कर पाएंगे। साथ ही सीएम ने कहा कि अभी लोग काफी जागरुक हो गए हैं. सीएम ने सरकार की उपलब्धि का बखान करते हुए कहा कि हमारी सरकार लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने में सफल हुई है। आज के समय में लोग कोरोना के प्रति काफी जागरुक हो गए हैं।