आप पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल के साथ सीएम हाउस में हुए मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले के आरोपी बिभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब तीन राज्यों के सीएम की इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है।
उत्तराखंड के सीएम ने क्या कहा?
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जिस मुख्यमंत्री आवास में विकास की योजनाएं बननी चाहिए थी, दिल्ली को आगे बढ़ाने की योजनाएं बननी चाहिए थीं। वहां इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं वो भी उन्हीं की पार्टी की सांसद के साथ। जब महिला सांसद के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो और महिलाओं के बारे में उनकी क्या सोच होगी। ये पूरी तरह से दिखता है कि आप पार्टी महिला विरोधी है, महिलाओं का उत्पीड़न करने वाली पार्टी है।
मध्य प्रदेश के सीएम का बयान
सीएम मोहन भागवत ने कहा, जो बोलना है, अरविंद केजरीवाल को बोलना है। जो हुआ, उनकी पार्टी में हुआ है, उनके घर में घटना घटी। वे (स्वाति मालिवाल) उन्ही की पार्ची की राज्यसभा सांसद है। जनता सब देख रही है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
असम के सीएम का बयान
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, केजरीवाल के आवास पर जो कुछ भी होता है, वे कहते हैं कि यह भाजपा की साजिश है लेकिन स्वाति मालीवाल भाजपा की नहीं, आम आदमी पार्टी की सांसद है।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने क्या कहा?
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने का दिल्ली की जनता के लिए ये संदेश है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का निवास अब गुंडों की शरणस्थली बन चुका है।