Highlight : नैनीताल प्रत्याशी के समर्थन में सीएम की जनसभा, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल प्रत्याशी के समर्थन में सीएम की जनसभा, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Cm dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड की जनता प्रचंड बहुमत के साथ पांचों सीटों पर कमल का फूल खिलाने को तैयार है।

Cm dhami

सीएम धामी ने कहा आजादी की लड़ाई हो या राज्य निर्माण आंदोलन। सभी आंदोलन में नैनीताल जिले के लोगों का बढ़-चढ़ कर योगदान रहा है।

Cm dhami

मातृशक्ति के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए हमने पूरे प्रदेश में मातृशक्ति के उत्सव आयोजित किए हैं। जिसमें माताओं ने बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद दिया है।

Cm dhami

सीएम ने कहा मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह आज युवा साथियों, बड़े बुजुर्गों और महिलाशक्ति का जो उत्साह है। उससे प्रदेश में चारों ओर कमल खिलने वाला है। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतने वाले हैं।

Cm dhami

सीएम ने कहा 400 पार सिर्फ नारा नहीं बल्कि देश के लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रेम है। आपका आशीर्वाद एक बड़ी जीत का प्रमाण बनेगा। प्रधानमंत्री का कोई ऐसा पल नहीं होता जब वह राज्य का नाम न लें।

Cm dhami

सीएम ने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड प्रधानमंत्री मोदी के हृदय में बसता है। प्रदेश की विकास यात्रा यूं ही जारी रहे इसके लिए हमें प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट में फिर से कमल खिलाना है।

Cm dhami

सीएम ने कहा हल्द्वानी के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए योजना पर काम आगे बढ़ रहा है। बलिया नाले के लिए 200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। इसके अलावा कैंची धाम के लिए भी मास्टर प्लान तैयार हो गया है। हमारी सरकार ने हमने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।