Big News : CM का बड़ा फैसला : महिलाओं के साथ गंदा काम किया तो चौराहों पर लगेंगे पोस्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM का बड़ा फैसला : महिलाओं के साथ गंदा काम किया तो चौराहों पर लगेंगे पोस्टर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बोल्ड फैसलों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस दौरान उनके कई फैसलों पर विवाद भी हो चुका है। योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। अब अगर कोई महिलाओं से छेड़खानी, दुर्व्यवहार या यौन अपराध करता है तो उसके पोस्टर शहरों में चैराहों पर लगाए जाएंगे।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ सीएए के विरोध के दौरान दंगा करने वालों के खिलाफ भी ऐसा ही कदम उठा चुके हैं। सीएम के आदेश के बाद आरोपियों के फोटो चैराहों पर लगा दिए गए थे। आदेश के तहत अब महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित कराया जाएगा। सरकार का कहना है कि ऐसा कदम इसलिए उठाया जा रहा है, जिससे कि महिलाओं और बच्चियों से दुर्व्यवहार करने वालों को पूरा समाज जान सके।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार का मकसद है कि दुराचियों के नाम व पहचान उजागर की जाए। सरकार का दावा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एंटी रोमियो स्क्वायड ने बेहतरीन काम किया है। स्क्वायड ने मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ दी है। इसी तर्ज पर हर जनपद की पुलिस को काम करने की जरूरत है।

Share This Article