Highlight : CM का बड़ा ऐलान, शुरू होगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन, सार्वजनिक करेंगे अपना व्हाट्सएप नंबर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM का बड़ा ऐलान, शुरू होगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन, सार्वजनिक करेंगे अपना व्हाट्सएप नंबर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने के बाद अब एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं। सत्ता संभालते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन में आ गए हैं। भगवंत मान ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने एलान किया कि 23 मार्च शहीद दिवस पर यह हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।

 प्रदेश के लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। मान ने ट्वीट किया कि हम भगत सिंह की शहादत के दिन भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे। वह मेरा व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग मुझे भेजें। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं रहेगा।

Share This Article