सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जवाब दिया। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि तमाम तरह के षड्यन्त्र रचे जा रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम पूरी तरह से षड्यन्त्र और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े रहेंगे। सीएम ने हरीश रावत पर हमला करते हुए कहा कि जब आपका स्टिंग हुआ था तब ये ब्लैकमेलर था लेकिन आज क्यों इस के साथ खड़े हैं। इस का जवाब देना होगा…सीएम ने कहा कि वरना इसका जवाब जनता देगी।
आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे जिस पर बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। वहीं इसके बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हुई। भाजपा ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। भाजपा ने कहा कि सीएम के खिलाफ कांग्रेस ने मिलकर षडयंत्र रचा लेकिन वो विफल रहा। बता दें कि हाईकोर्ट ने दो पत्रकारों पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने का फैसला सुनाया था और सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए सीएम की इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को राजभवन कूच किया था। इसके कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया जिसमे सीएम को राहत मिली।
वहीं अब सीएम ने कांग्रेस समेत हरीश रावत और पत्रकार पर हमला किया।सीएम ने हरीश रावत पर हमला करते हुए कहा कि जब आपका स्टिंग हुआ था तब ये ब्लैकमेलर था लेकिन आज क्यों इस के साथ खड़े हैं। इस का जवाब देना होगा…सीएम ने कहा कि वरना इसका जवाब जनता देगी।