Nainital News: मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम, बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

Nainital news: नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम, बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, पर्यटकों को खुद पिलाई चाय

Yogita Bisht
2 Min Read
cm at nainital

Nainital news: सीएम पुष्कर सिंह धामी सरोवर नगरी के दो दिवसीय दौरे पर थे। आज सुबह सीएम धामी नैनीताल में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान सीएम धामी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, लोगों के साथ मुलाकात की और पर्यटकों को अपने हाथ से चाय भी पिलाई।

सरोवर नगरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami मंगलवार को नैनीताल की ठंडी सड़क समेत आसपास के क्षेत्र के भ्रमण पर निकले। इस दौरान मुख्यमंत्री डीएसए खेल मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट खेला। क्रिकेट प्रेमियों ने सीएम धामी से नैनीताल खेल मैदान की स्थिति को दुरुस्त करने और नैनीताल में खेल सुविधाओं को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिस पर हामी भरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उनके पास खेलों की स्थिति को सुधारने के लिए प्रस्ताव आया है जिस पर अमल किया जा रहा है।ट

सुंदर नजारों के साथ ही उठाया चाय का लुत्फ

बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद नैनी झील किनारे पहुंचकर Pushkar Singh Dhami ने चाय की चुस्कियां का आनंद लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की और नैनीताल के हालातों पर चर्चा की। इसके साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा करते हुए नैनीताल के लिए बेहतर काम किए जाने का सुझाव मांगा है।

नैनी झील किनारे और सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल और उनकी समस्याओं को जानते हुए उनके मनोबल को भी बढ़ाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को उनकी सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

पर्यटकों को खुद पिलाई चाय

चाय के ठेले पर चाय की चुस्की लेने के दौरान सीएम Pushkar Singh Dhami की मुलाकात काशीपुर के कुछ पर्यटकों और उनके बच्चों से हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से नैनीताल शहर के पर्यटन क्षेत्र के बारे में बातचीत की। इसके साथ ही स्वयं पर्यटकों के चाय और नाश्ते के पैसे भी दिए।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।