Dehradun : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की दो क्षेत्रों की जनता को करोड़ों की सौगात, बनेगा 100 बेड का अस्पताल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की दो क्षेत्रों की जनता को करोड़ों की सौगात, बनेगा 100 बेड का अस्पताल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CM TRIVENDRA SINGH

CM TRIVENDRA SINGH

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र त्यूनी में 100 बेड के अस्पताल के निर्माण के लिये 07 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। त्यूनी में इस अस्पताल के निर्माण के बाद क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा की एप्रोच रोड तथा मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.89 करोड़ धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

पेयजल लाइन बिछाने के लिए 3 करोड़ 65 लाख 49 हजार की धनराशि स्वीकृत

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के नगर निगम वार्ड संख्या- 68 एवं 99 के अन्तर्गत विभिन्न मोहल्लों में पेयजल लाइन बिछाने के लिए अवशेष 03 करोड़ 65 लाख 49 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा डांडा लखौण्ड एवं तरला नागल क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के लिये भी एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए इन क्षेत्रों की पेयजल समस्या का समाधान होगा।

Share This Article