Big News : गैरसैंण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत की बड़ी घोषणाएं, बनेगा मिनी सचिवालय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गैरसैंण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत की बड़ी घोषणाएं, बनेगा मिनी सचिवालय

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
15 AUGUST

15 AUGUSTदेहरादून : पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फहराया तिरंगा फहराया।सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को आजादी की 73 वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को मुख्यमंत्री ने नमन किया। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में पीएम ने साहसिक निणर्य लिए जिससे जनता को फायदा हुआ। सीएम ने पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनाई।

सीएम ने इस मौके पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंंण को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि सीएचसी गैरसैंण में 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। साथ ही सीएम ने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग के 8 कमरे के भवन को जल्द मंजूरी दी जाएगी। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सीएचसी गैरसैंण में 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। वहीं सीएम ने जानकारी दी कि गैरसैंण भराड़ीसैंण में मिनी सचिवालय का निर्माण होगा।

सीएम ने कहा कि पम्पिंग पेयजल योजना गैरसैंण भराड़ीसैंण के लिए शुरू होगी। साथ ही इंटरनेट के लिए JIO OFC का विकास होगा। कृषि विकास के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा। ITI का भवन निर्माण और उपकरण के लिए धन आवंटन किया जाएगा।

Share This Article