Dehradun : CM त्रिवेंद्र रावत ने की हरीश रावत की तारीफ, कहा- आपदा को लेकर दिए काफी अच्छे सुझाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM त्रिवेंद्र रावत ने की हरीश रावत की तारीफ, कहा- आपदा को लेकर दिए काफी अच्छे सुझाव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Chamoli incident

Chamoli incident

देहरादून : चमोली जिले में आई आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है। कांग्रेस ने आपदा को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत सरकार को कई सुझाव दिए हैं जिसकी सीएम ने तारीफ की है। जी हां बता दें कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की तरफ से कई सुझाव उनको प्राप्त हुए हैं। यहां तक के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी काफी अच्छे सुझाव उन्हें दिए हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वो इसके लिए हरीश रावत का धन्यवाद अदा करते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत ने आपदा आने के बाद जिस रिस्पांस टाइम पर काम किया है और मुख्यमंत्री के रिस्पांस टाइम में प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे हैं इसको लेकर उन्होंने उनकी सराहना भी की है।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को सौंपा 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन-

जलविद्युत परियोजनाओं का सुरक्षा की दृष्टि से कराया जाय ऑडिट

जल विद्युत परियोजनाओं म सेफ्टी पॉइंट का रखा जाय ध्यान

रैणी , धापा गांव का किया जाय विस्थापन

जलवायु परिवर्तन तथा विस्थापन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सर्वदलीय सहमति के आधार पर सुझाव के साथ केंद्र से मिलकर इस समस्या का किया जाए समाधान

चमोली आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को एनटीपीसी दे नौकरी

ग्लेशियर के व्यवहार में आ रहे परिवर्तन के अध्ययन और विश्लेषण के लिए वैज्ञानिक संस्थानों की बनाई गई समितिChamoli incident

Share This Article