Dehradun : CM तीरथ ने पलटा त्रिवेंद्र का एक औऱ फैसला, सुब्रह्मण्यम स्वामी बोले-हिंदुओं की बड़ी जीत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM तीरथ ने पलटा त्रिवेंद्र का एक औऱ फैसला, सुब्रह्मण्यम स्वामी बोले-हिंदुओं की बड़ी जीत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

देहरादून : सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का एक औऱ फैसला पलटा। जी हां बता दें कि बीते दिन हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ ने कहा कि उत्तराखंड सरकार चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार करेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में इसकी घोषणा की जिससे तीर्थपुरोहितों में खुशी का माहौल है। सीएम ने कहा कि सरकार बोर्ड के अधीन चारधाम को छोड़कर अन्य 51 मंदिरों को बोर्ड के नियंत्रण से मुक्त करने पर पुनर्विचार करेगी। वहीं देवस्थानम बोर्ड पर उत्तराखंड की तीरथ सरकार के पुनर्विचार के फैसले की सुब्रह्मण्यम स्वामी ने तारीफ की है। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की है। उन्होंने इसे हिंदुओं की बड़ी जीत कहा है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में गठित देवस्थानम बोर्ड हिमालयी चारधाम के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित प्रदेश के 51 मंदिरों के गठन का प्रबंधन देखता है।देवस्थानम बोर्ड का साधु संत और तीर्थ पुरोहित पुरजोर विरोध किया था और बीते दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत को इस बोर्ड को भंग करने की मांग की थी और इस फैसले को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की तानाशाही करार दिया था।

Share This Article