Highlight : शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सीएम सख्त, अफसरों से किया जवाब तलब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सीएम सख्त, अफसरों से किया जवाब तलब

Yogita Bisht
2 Min Read
Cm dhami

सीएम धामी जहां आमजन की शिकायतों को निपटाने के लिए गंभीर दिखते हैं। तो वहीं प्रदेश में ऐसे भी अफसर है जो जनता की शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं है। लेकिन जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सीएम धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई सौ अफसर का जवाब तलब किया है।

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सीएम का एक्शन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां आम जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर गंभीर नजर आते हैं। तो वहीं सीएम हेल्पलाइन के साथ जनता दरबार के माध्यम से भी जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं। तो वहीं जनता की समस्याओं के निस्तारण में कई अधिकारी लापरवाह बने हुए स्थिति ये है कि उत्तराखंड के 20 विभागों के 1523 L1 स्तर के अवसरों में से 643 ने एक महीने से समस्याओं के समाधान निस्तारण को लेकर पोर्टल पर लॉग इन तक नहीं किया है।

सीएम ने सभी अफसरों से किया जवाब तलब

सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समीक्षा में ये स्थिति सामने आई है। मुख्यमंत्री के सामने मामला आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभाग बार सभी अफसर से जवाब तलब किया है। लेकिन सवाल ऐसे लापरवाह अफसर पर उठना लाजिमी है आखिरकार एक तरफ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर तत्पर नजर आते हैं तो फिर अवसर क्यों जनता की समस्याओं की निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं है।

अधिकारियों की मनमानी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस के निशाने पर भी ऐसे में अधिकारी आगे हैं कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर तो दिखाई दे रहे हैं लेकिन अफसर जनता की समस्याओं का निस्तारण हो इसको लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं,जिससे जाहिर होता है कि अधिकारियों की मनमानी सरकार में हावी है अधिकारी एसी कमरों में बैठकर जनता की समस्याओं को दूर करने सोच ही नही रखते है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।