देहरादून : प्रदेश में रोज़गार को लेकर आज कांग्रेस के साथ युवाओं ने जहां रोजगार यात्रा निकालकर सरकार को घेरा और बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ और उनको गुमराह करने का आरोप लगाया तो वहीं विपक्ष के आरोपों का खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवाब दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है की सरकार ने सभी विभागों के ख़ाली पदों की सूचना माँगी है। जिसको देखकर विज्ञप्ति भी निकाली जा रही है। लेकिन सरकारी पदों की संख्या सीमित है। सीएम ने कहा कि ऐसे में हमारा फ़ोकस है की युवा आत्मनिर्भर बनकर स्वरोज़गार की दिशा में आगे बढ़े। जिसके सभी को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
बता दें कि विपक्ष से लेकर बेरोजगार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हैं और 17 को रोजगार यात्रा निकाल कर सरकार की नीति और कार्यप्रणाली का विरोध किया है। इसी के साथ कांग्रेस ने सरकार पर रोजगार के गलत आंकड़े पेश कर उनके साथ छलावा करने और उनको गुमराह करने का आरोप लगाया तो वहीं सीएम ने इन आरोपों को खारिज किया और बयान जारी किया कि सरकार ने सभी विभागों के ख़ाली पदों की सूचना माँगी है। जिसको देखकर विज्ञप्ति भी निकाली जा रही है। लेकिन सरकारी पदों की संख्या सीमित है।