Nainital : Bhimtal Accident : घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे CM, चिकित्सकों को दिए जरुरी निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bhimtal accident : घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे CM, चिकित्सकों को दिए जरुरी निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CM reached Haldwani to know the condition of the injured

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भीमताल हादसे (Bhimtal accident) में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. वहां सीएम धामी स दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना.

Bhimtal accident में घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे CM

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों का हाल जानने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री ने भीमताल बस दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना. इस दौरान सीएम ने चिकित्सकों से भी घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी ली.

गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जाए. सीएम ने घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा सरकार इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील है. साथ ही हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

कुमाऊं आयुक्त को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को जिम्मेदारी सौंपी की ऐसे सड़क हादसों को रोकने के लिए अन्य राज्यों से आ रही गाड़ियों के लाइसेंस की जांच हो. इसके साथ ही अन्य दस्तावेज की जांच, सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही यातायात को नियंत्रण करने के लिए निर्देशित किया.

हादसे में अभी तक पांच लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें बुधवार को हुए भीमताल हादसे में 24 लोग घायल हो गए थे. गुरूवार सुबह घायलों में से एक और ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. जबकि छह घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इनमें से एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।