देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी दौरे पर हैं, जहां सीएम पुष्कर धामी जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित गांव माण्डो और कंकराङी का स्थलीय निरीक्षण करेंगे औऱ साथ ही प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। जानकारी मिली है कि सीएम उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए हैं और सीएम के साथ उत्तरकाशी के युवा नेता किशोर भट्ट भी उत्तरकाशी रवाना हुए हैं। सीएम 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री धामी दिवंगत विधायक गोपाल रावत के परिजनों से भी मुलाकाम करेंगे।
आपको बता दें कि उत्तराकाशी जिला मुख्यालय से लगे मांडा और कंकराड़ी गांवों में तीन दिन पहले बादल भटने से भीषण तबाही हुई थी। इस दौरान तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। 6 साल की बेटी के साथ मां की मौत हो गई थी जो दिल्ली से 15 दिन पहले ही गांव आई थी और घर से ही काम कर रही थी। इस आपदा में दोनों देवरानी जेठानी की मौत हो गई औऱ 6 साल की बेटी की भी। उन्हें क्या मालूम था कि गांव में मौत उनका इंतजार कर रही है। तबाही इतनी भीषण थी कि गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। एड़कें और पुल बह गए। खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई। हालांकि, सीएम के निर्देश के बाद सभी प्रभावितों को मुवाअजा भी दे दिया गया था।