Bageshwar : सीएम धामी ने रुठे 'शेर' को मनाया, दे दिया था पार्टी से इस्तीफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने रुठे ‘शेर’ को मनाया, दे दिया था पार्टी से इस्तीफा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi newsबागेश्वर : टिकट बंटवारे और नामांकन के बाद अब प्रत्याशी और पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई हैं। लेकिन अभी भी ऐसे कई रुठें हैं जिनको मनाना पार्टियों के लिए बेहद जरुरी है। टिकट कटने से कई दिग्गज नेता अभी तक नाराज हैं जिन्हें मनाने का जिम्मा बड़े चेहरों जैसे सीएम से लेकर पूर्व सीएम को सौंपा गया है।

बता दें कि बागेश्वर की विधानसभा सीट कपकोट सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज शेर सिंह गढ़िया रुठे हुए थे जिन्हें आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मना लिया है। बता दें कि सीएम धामी आज कपकोट पहुंचे और उन्होंने बंद कमरे में शेर सिंह से मुलाकात की। गढ़िया ने कहा कि वह अब पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार को तैयार हैं। मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं है।

भाजपा के पूर्व विधायक व वर्तमान में टिकट न मिलने से नाराज शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं। वह पार्टी पक्ष में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य करेंगे। सीएम से बात के बाद गढ़िया ने कहा कि वे पार्टी से टिकट के दावेदार थे। किसी कारण से उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। जिससे वे आहत हुए और उनके समर्थक नाराज हो गए। उन्होंने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। कहा कि वे पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं। पार्टी ने उन्हें काफी सम्मान दिया है।

Share This Article