National : महाराष्ट्र का सीएम तय नहीं, लेकिन आ गई शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, आजाद मैदान में होगा कार्यक्रम    - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाराष्ट्र का सीएम तय नहीं, लेकिन आ गई शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, आजाद मैदान में होगा कार्यक्रम   

Renu Upreti
2 Min Read
CM of Maharashtra not decided, but the date of swearing in ceremony has arrived

कौन होगा महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का चेहरा इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है लेकिन मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है। बीजेपी के सूत्रों की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर को बीजेपी विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपने दल के नेता का चुनाव करेंगे।

5 दिसंबर को इस समय होगी सीएम की शपथ

बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेरपी के तमाम सीएम और अन्य दिग्गजों के जुटने की संभावना है।

शिवसेना को गृह विभाग मिलना चाहिए

वहीं सरकार के गठन को लेकर महायुति में चल रही माथापच्ची के बीच एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की पहली डिमांड सामने आई है। पार्टी ने गृह मंत्रालय की मांग की है। शिंदे के नेता संजय शिरसाट का कहना है कि महाराष्ट्र की नई सरकार में शिवसेना को गृह विभाग मिलना चाहिए। उन्होनें कहा कि गृह विभाग उपमुख्यमंत्री के पास होता है। महायुति भी सीएम पद को लेकर अभी तक फैसला नहीं ले पा रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान जातीय समीकरण से लेकर एनडीए के सहयोगी दलों को भरोसे में लेकर फैसला लेना चाहती है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिन से मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकें चल रही हैं।

Share This Article