Big News : सीएम ने अहमदाबाद में प्रवासी उत्तराखंडियों से की मुलाकात, कहा-बच्चों को अपनी बोली, भाषा सिखाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम ने अहमदाबाद में प्रवासी उत्तराखंडियों से की मुलाकात, कहा-बच्चों को अपनी बोली, भाषा सिखाएं

Yogita Bisht
3 Min Read
CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को अहमदाबाद में उत्तराखण्ड सेवा समिति अहमदाबाद के प्रतिनिधियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डवासी देश व विदेश में अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर स्वयं के साथ प्रदेश को भी पहचान देने का कार्य कर रहे हैं।

सीएम ने अहमदाबाद में प्रवासी उत्तराखंडियों से की मुलाकात

सीएम धामी ने अहमदाबाद में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों से मुलाकात की। उन्होंने अहमदाबाद सहित गुजरात के अन्य शहरों में रह रहे प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से अपने राज्य के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों द्वारा उन्हें दिए गए ज्ञापन में उठाए गए विषयों के समाधान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही एवं सहयोग का भी आश्वासन दिया।

बच्चों को अपनी बोली, भाषा सिखाएं – सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से कहा कि अपने बच्चों को अपनी बोली, भाषा सिखाने पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और परम्पराओं से अगर हम जुड़े रहेंगे तो हमारी भावी पीढ़ी भी इससे जुड़ी रह सकेगी। उत्तराखण्ड सेवा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उत्तराखण्ड से हमारे जो भी गणमान्य व्यक्ति यहां आते हैं और जो यहां पर प्रवासी उत्तराखण्डी हैं उन्हें भवन बनाने के लिए गुजरात सरकार से जमीन संपादन हेतु आपके सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

ये भवन बन जाने से गुजरात के प्रवासी उत्तराखण्डीयों को अपने समाज-संस्कृति से जुड़े रहने के लिए एक अच्छा माध्यम मिल जाएगा और उत्तराखण्ड से जो भी लोग यहां प्रवास के लिए आते हैं उन्हें भी बड़ी सुविधा रहेगी। जिसके लिए सीएम धामी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अनुरोध भी किया।

अहमदाबाद से काठगोदाम के लिए ट्रेन शुरू करने का किया अनुरोध

प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा सीएम धामी से अनुरोध किया गया कि गुजरात से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उत्तराखण्ड राज्य में आते हैं। इसके साथ ही हम उत्तराखण्डी अपने पैतृक गांव आते-जाते रहते हैं।

अहमदाबाद से काठगोदाम एवं रामनगर के लिए कोई ट्रेन न होने के कारण पर्यटक एवं प्रवासी उत्तराखण्डियों को काफी असुविधा होती है। इसके लिए मुंबई से लालकुंआ की तरह ही अहमदाबाद से काठगोदाम के लिए एक ट्रेन शुरू कर दी जाए। इस ट्रेन के शुरू होने से उत्तराखंड को आने वाले पर्यटक और प्रवासियों को बड़ी सुविधा होगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।