Big News : जोशीमठ में प्रभावित क्षेत्र के लिए सीएम ने राहत सामग्री के वाहनों को किया रवाना, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से दिखायी हरी झंडी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जोशीमठ में प्रभावित क्षेत्र के लिए सीएम ने राहत सामग्री के वाहनों को किया रवाना, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से दिखायी हरी झंडी

Yogita Bisht
2 Min Read
relief material vehicles

सीएम धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। यह राहत सामग्री एचडीएफसी बैंक के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई है।

जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र के लिए सीएम ने राहत सामग्री के वाहनों को किया फ्लैग ऑफ

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इन वाहनों को सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से रवाना किया। यह राहत सामग्री एचडीएफसी बैंक के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई है।

मानव सेवा समाज संस्था द्वारा प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री

मानव सेवा समाज संस्था द्वारा प्रभावितों को जोशीमठ में यह राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जोशीमठ में प्रभावितों को 1500 गरम पानी के बैग, एक हजार कंबल, आठ सोलर चलित गीजर, एक हजार एमरजेंसी सोलर चार्ज लाईट, 20 हजार सैनेट्री पैड, 260 अंगीठी एवं 460 रूम हीटर एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए।

सीएम धामी ने एचडीएफसी बैंक एवं मानव सेवा समाज संस्था का किया आभार व्यक्त

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के प्रभावितों के लिए दिए गए इस सहयोग के लिए एचडीएफसी बैंक एवं मानव सेवा समाज संस्था का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा की जोशीमठ के प्रभावितों को पुनर्वास एवं सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है।

बजट 2023 में जोशीमठ के लिए की गई है एक हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था

सरकार के सहयोग के लिए संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। पीएम मोदी ने जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र के लिए समीक्षाएं की हैं। केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हर संभव सहयोग का आश्वासन मिला है। इस बार के बजट में जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।