National : कल करना होगा सीएम केजरीवाल को सरेंडर, तिहाड़ जेल से ही जानेंगे चुनावों के नतीजे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कल करना होगा सीएम केजरीवाल को सरेंडर, तिहाड़ जेल से ही जानेंगे चुनावों के नतीजे

Renu Upreti
1 Min Read
CM Kejriwal will have to surrender tomorrow
CM Kejriwal will have to surrender tomorrow

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यु कोर्ट से राहत नहीं मिली। केजरीवाल की अंतरिम जमानत की मांग पर राउज एवेन्यु कोर्ट का आदेश पांच जून को आएगा। इसका मतलब यह है कि केजरीवाल को कल सरेंडर करना होगा और वो एक बार फिर तिहाड़ जेल जाएंगे।

बता दें कि केजरीवाल ने 27 मई को सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग की थी। केजरीवाल ने इसके पीछे अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। उन्होनें कोर्ट को बताया कि उन्हें पीईटी और सीटी स्कैन के अलावा कुछ और परीक्षण कराने हैं। इन सभी जांचों के लिए उन्हें सात दिन का समय चाहिए।

1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से पिछले महीने की शुरुआत मे राहत मिली थी। ईडी के विरोध सर्वोच्च न्यायालय ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आप संयोजक को 1 जून तक अंतरिम जमानत देने का फैसला किया था। केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मे कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

Share This Article