National : सीएम केजरीवाल ने दी 10 गारंटियां, चीन से जमीन छुड़ाएंगे,अग्निवीर योजना करंगे बंद, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम केजरीवाल ने दी 10 गारंटियां, चीन से जमीन छुड़ाएंगे,अग्निवीर योजना करंगे बंद, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
CM Kejriwal gave 10 guarantees
CM Kejriwal gave 10 guarantees

तिहाड़ जेल से बाहर आन के बाद सीएम केजरीवाल पीएम मोदी पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं। रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने पीएम मोदी की गारंटियों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ केजरीवाल ने कहा जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तब इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा। आइये जानते हैं केजरीवाल की 10 गारंटियां।

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में महंगाई कम करने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, 15 लाख रुपये और किसानों की आय दोगुनी करने समेत कई गारंटियों को पीएम मोदी ने पूरा नहीं किया जबकि मैंने दिल्ली और पंजाब के चुनावों में फ्री बिजली-पानी और अच्छे स्कूल और अस्पताल की गारंटी दी थी जिसे मैंने पूरा किया है।

ये 10 नयी गारंटियां नये भारत का विजन

उन्होनें कहा कि पीएम मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा वो तो 75 साल में रिटायर हो रहे हैं। केजरीवाल की गारंटी केजरीवाल पूरी करेंगे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने 10 गारंटियां दी हैं। उन्होनें कहा कि मैं गारंटी लेता हूं कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर इन्हें पूरा कराया जाएगा। ये 10 नयी गारंटियां नये भारत का विजन है। ये सभी काम देश को मजबूत करने वाले काम हैं और इन्हें अगले पांच साल में युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा।

केजरीवाल की 10 नयी गारंटियां

  1. देशभर में चौबीस घंटे मुफ्त बिजली
  2. राष्ट्र सर्वोपरी-चीन से जमीन छुड़वायेंगे। सेना को पूरी स्वतंत्रता देंगे। हमारा टारगेट चीन को पीछे छोड़ना
  3. मुफ्त और अच्छी शिक्षा
  4. बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी
  5. हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ले क्लीनिक खोलेंगे
  6. अग्निवीर योजना बंद की जाएगी। कच्ची नौकरी बंद की जाएगी।एक साल में दो करोड़ का रोजगार का इंतजाम किया जाएगा
  7. किसानों को एमएसपी की गारंटी
  8. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाया जाएगा
  9. बीजेपी के वॉशिंग मशीन को चौराहे पर तोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचार से निजात दिलाएंगे
  10. जीएसटी को आसान किया जाएगापीएमएलए से बाहर किया जाएगा
Share This Article