National : सीएम केजरीवाल का ऐलान, रेहड़ी पटरी वालों को दी खुशखबरी, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम केजरीवाल का ऐलान, रेहड़ी पटरी वालों को दी खुशखबरी, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
CM Kejriwal's big announcement for street vendors
CM Kejriwal's big announcement for street vendors

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो जारी कर दिल्ली के रहेड़ी पटरी वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार रेहड़ी-पटरी वालों का एक सर्वे करेगी। सर्वे के बाद रिपोर्ट के आधार पर रेहड़ी पटरी वालों को दुकान लगाने के लिए स्थाई जगह दी जाएगी। साथ ही ट्रैफिक की परेशानी न हो इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा।

सभी पटरी वाले भाई बहनों के लिए खुशखबरी

सीएम केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कहा कि जब से एमसीडी में आप पार्टी की सरकार बनी है तब से हम एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी पटरी वाले भाई बहनों के लिए खुशखबरी है। हम समझते हैं कि सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी लगा कर काम करना मुश्किल होता है। कभी उन्हें पुलिस परेशान करती है तो कभी कमेट के लोग तो कभी अफसर परेशान करते हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें इन परेशानियों से छुटकारा मिलें और वो भी इज्जत के साथ अपना काम करें। अपनी दुकान लगा सकें। सीएम ने कहा कि रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वाले बेहद गरीब परिवारों से आते हैं जो अपना घर चलाने के लिए छोटा मोटा काम करने के लिए मजबूर है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन लोगों को भी अच्छी जिंदगी दें।

दुकान लगाने की जगह मिलेगी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसी सभी दुकानों का हम एक सर्वे कराएंगे। सर्वे में देखा जाएगा कि किस जगह कितने दुकानदार है, कौन-कौन कहां बैठता है। किस किस तरह की दुकानें लगती हैं। केजरीवाल ने कहा सर्वे के बाद फिर हम उन के लिए उनकी दुकान लगाने का बंदोबस्त करेंगे। इस सर्वे में कुछ महीनें लगेंगे। फिर वो अपनी दुकान बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे। सीएम ने कहा ये सिस्टम लागू होने के बाद उनसे कोई रिश्वत नहीं मांग सकेगा।

Share This Article