सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखण्ड भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सभी सामान की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
सीएम ने किया निर्माणाधीन उत्तराखण्ड भवन का निरीक्षण
नई दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखण्ड भवन का आज सीएम धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जुलाई तक इसके बन कर पूरा होने की समयसीमा है। उन्हें उम्मीद है कि जुलाई तक इसका लोकापर्ण हो जाएगा। उत्तराखंड भवन की क्षमता पुराने उत्तराखंड निवास से ज्यादा है। इसमें पचास से ज्यादा कमरे हैं। सीएम ने निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता का सामान इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।