Highlight : मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का सीएम ने किया शुभारंभ, स्थानीय स्तर पर बनी राखियां खरीदने का किया अनुरोध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का सीएम ने किया शुभारंभ, स्थानीय स्तर पर बनी राखियां खरीदने का किया अनुरोध

Yogita Bisht
1 Min Read
सीएम निरीक्षण

सीएम धामी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर घी की खरीदारी कर बहनों को प्रोत्साहित भी किया।

मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का सीएम ने किया शुभारंभ

सीएम धामी ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंर्तगत लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्टॉलों पर उपलब्ध उत्पादों का अवलोकन कर वो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि हमारी बहनें समूहों के माध्यम से जुड़कर बेहतर उत्पाद बना रही हैं और सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हैं।

स्थानीय स्तर पर बनी राखियां खरीदने का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महिलाएं अपने साथ ही परिवार की आर्थिकी और तरक्की में भी योगदान दे रही हैं। बता दें कि स्वयं सहायता समूह द्वारा राखियां भी बनाई जा रही हैं। सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि रक्षाबंधन पर स्थानीय स्तर पर बनी राखियों खरीदें और अन्य उत्पाद के क्रय को बढ़ावा दें।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।