Dehradun : World Environment Day : पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को सीएम ने किया सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

World Environment Day : पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को सीएम ने किया सम्मानित

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
CM honored who did excellent work in field of environment

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के नागरिकों को पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए ‘प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड’ की शपथ भी दिलाई.

पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को सीएम ने किया सम्मानित

सीएम धामी ने ‘सुन्दर लाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार–2025’ के विजेताओं को सम्मानित किया. सरकारी श्रेणी में नगर निगम रुद्रपुर को यह सम्मान मिला, जिसे उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने प्राप्त किया. वहीं गैर सरकारी श्रेणी में पर्यावरण योद्धा विजय जड़धारी और प्रताप सिंह पोखरियाल को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

सीएम धामी ने किया जागरूकता पोस्टर का विमोचन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही इको टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित पोर्टल का लोकार्पण भी किया. इस दौरान स्कूली बच्चों को कपड़े के थैले वितरित कर प्लास्टिक के विकल्प को अपनाने का संदेश दिया गया.

cm dhami news
सीएम धामी ने किया जागरूकता पोस्टर का विमोचन

फलदार वृक्ष लगाने का किया आह्वान

सीएम धामी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश के प्रत्येक वन डिवीजन में कम से कम एक हज़ार फलदार वृक्ष लगाए जाएं, जिससे जंगली जानवरों के लिए आहार उपलब्ध हो सके. उन्होंने आम जनता और तीर्थयात्रियों से अपील की कि जंगली जीवों को हानिकारक वस्तुएं न खिलाएं और विशेष अवसरों पर पौधरोपण अवश्य करें.

ग्लेशियर और घने जंगल हैं उत्तराखंड की पहचान : CM

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की जैव विविधता, नदियां, ग्लेशियर और घने जंगल राज्य की पहचान हैं. इन्हें बचाने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है. सीएम ने पीएम मोदी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए चल रहे राष्ट्रीय अभियानों जैसे सोलर मिशन, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन और नमामि गंगे अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं देश को पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में आगे ले जा रही हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।