Big News : ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सीएम का बड़ा कदम, साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स के गठन के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सीएम का बड़ा कदम, साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स के गठन के दिए निर्देश

Yogita Bisht
3 Min Read
सीएम मीटिंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर और अस्थायी रूप से बंद की गई ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में स्टेट डाटा सेंटर, स्वान, एन.आई.सी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों, विशेषज्ञों, पुलिस विभाग एवं शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीएम धामी ने ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को सभी बेबसाइट्स का संचालन हो जाए शुरू

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग अति शीघ्र पूर्ण कर जनहित से जुड़े विभागों की साइट को प्रथमिकता से पुनः शुरू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ये सुनिश्चित किया जाए कि सोमवार तक सभी साइट्स का संचालन शुरू हो जाए। मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह के मामलों की पुनरावृति न हो।

साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का किया जाए गठन

सीएम धामी ने ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुरक्षा के लिए राज्य में जल्द से जल्द साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आईटी के क्षेत्र में कार्य कर रही भारत सरकार की सर्वश्रेष्ठ एजेंसियों के सहयोग से स्टेट डाटा सेंटर की सुरक्षा प्रणाली को और ज्यादा आधुनिक बनाए एवं तय समय में स्टेट डाटा सेंटर, ऑनलाइन साइट्स का सेफ्टी ऑडिट भी किया जाए।

डाटा रिकवरी के लिए स्थापित किया जाए डिजास्टर रिकवरी सेंटर

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा और विभिन्न विभागों से संबंधित ऑनलाइन डाटा की रिकवरी के लिए डिजास्टर रिकवरी सेंटर की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा साइबर सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों एवं एजेंसियों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन कर उन्हें राज्य में लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी.डी.ए में टेक्निकल कार्य कर रही कंपनी की फिर समीक्षा की जाए। अगर समीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो कंपनी पर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने आई.टी.डी.ए में आवश्कता अनुसार कार्मिकों की तैनाती के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक कर सभी पदों को अतिशीघ्र भरने के निर्देश दिए।

सभी को दिया जाए साइबर सिक्योरिटी प्रशिक्षण

सीएम ने कर्मचारियों और अधिकारियों को साइबर सिक्योरिटी प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आईटीडीए ये सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय में एंटी वायरस सिस्टम अपडेट हो। जिससे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा आगे इस तरह की समस्याएं न आएं इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।