Uttarakhand : CM ने 50 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को दिखाई हरी झंडी, जानें किस जिले को क्या मिला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM ने 50 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को दिखाई हरी झंडी, जानें किस जिले को क्या मिला

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Operation sindoor के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं के लिए वित्तीय मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्कूलों में बेहतर भवन बनेंगे, पेयजल सुविधा मजबूत होगी और आपदा प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बागेश्वर के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में स्थित शिखर मूल नारायण परिसर, अलखनाथ मंदिर किलपारा, भनार बज्यैण, कांडा सिमकुना घटवरिया, शिव मंदिर सुंदर गुफा, कांडा बज्यैण मंदिर ढाई ईजर और नंदा देवी मंदिर दोफाड़ जैसे धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 11.988 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है.

अल्मोड़ा के जागेश्वर क्षेत्र में गांधी इंटर कॉलेज पनुआनौला में चार नए कक्ष बनाए जाएंगे, जिस पर 99.95 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 11 जीआरआरसी जूनियर हाईस्कूल, विलासपुर काडली के नए भवन के निर्माण के लिए 54.68 लाख की मंजूरी मिली है.

पेयजल और हैंडपंप की सौगात

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सुभाषनगर भारूवाला ग्रांट पेयजल योजना के लिए 2748.25 लाख रुपये और उधमसिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र में 300 इंडिया मार्क-2 हैंडपंप लगाने के लिए 499.65 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

चमोली और रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन से जुड़ी क्षमता विकास योजनाओं के लिए 60 लाख और 239.47 लाख रुपये जारी करने को सीएम ने हरी झंडी दे दी है. वहीं टिहरी के घनसाली और बालगंगा तहसील क्षेत्र में आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए 5.47 करोड़ रुपये की धनराशि डीएम को आवंटित करने का निर्णय लिया गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।