Highlight : संत Siyaram Baba के निधन पर सीएम ने जताया शोक, कहा- ये समाज व आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संत Siyaram Baba के निधन पर सीएम ने जताया शोक, कहा- ये समाज व आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति

Yogita Bisht
2 Min Read
110 year old Saint Siyaram Baba sacrificed his life

संत सियाराम बाबा के निधन पर सीएम धामी ने शोक जताया है। सीएम धामी ने कहा कि महान तपस्वी, प्रभु श्री राम के अनन्य उपासक व प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा जी का निधन समाज और समूचे आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

संत Siyaram Baba के निधन पर सीएम ने जताया शोक

मध्य प्रदेश के खरगोन में देशभर में प्रसिद्ध संत 110 वर्षीय सियाराम बाबा ने आज देह त्याग दी। उनके निधन की खबर के बाद से शोक और निराशा है। सीएम धामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मां नर्मदा की सेवा को समर्पित आपका जीवन और आपके विचार चिर काल तक समाज का पथ प्रदर्शित करते रहेंगे। उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को ये कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।

पिछले 10 दिनों से अस्वस्थ थे संत सियाराम बाबा

बता दें कि बाबा पिछले 10 दिनों से अस्वस्थ थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम बाबा के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए थी। इंदौर एमवायएच और खरगोन के डॉक्टरों की टीम आश्रम में ही बाबा के उपचार में लगी हुई थी।

बाबा को निमोनिया होने से उनका इलाज किया जा रहा था। बाबा के सेवादारों ने बताया कि बाबा ने 12 साल तक एक पैर पर खड़ें होकर तपस्या की थी। वे सभी मौसम में लंगोट ही पहनते थे। वे अपना काम काज खुद करने के अलावा खाना भी खुद बनाते थे।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।