मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने लंबित पड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों को दी जाए प्राथमिकता : CM
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा अब बारामास की यात्रा है. सीएम ने कहा राज्य में सड़कों की हालत को बेहतर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. सीएम ने सड़कों के निर्माण और मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता देने की बात की. खासकर आल वेदर रोड परियोजना को लेकर सीएम ने अधिकारीयों को सख्त आदेश दिए कि इस कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाए.
सीएम ने की हिंदू संगठनों पर हुए पथराव की निंदा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 अक्टूबर को हिंदू संगठनों पर हुए पथराव की घोर निंदा करते हुए कहा है कि जल्द इसकी मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के बाद सीएम का काफिला भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ. सीएम ने भगवान के दर्शन कर श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया.