Chamoli : गोपेश्वर में सीएम धामी का रोड शो, रैली में उमड़ा जन सैलाब, देखें तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गोपेश्वर में सीएम धामी का रोड शो, रैली में उमड़ा जन सैलाब, देखें तस्वीरें

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
गोपेश्वर में सीएम धामी का रोड शो, रैली में उमड़ा जन सैलाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिवसीय चमोली दौरे पर गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने गोपेश्वर बस स्टेशन से पुलिस मैदान तक आयोजित विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान रैली में उनके समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

CM Dhami Road Show gopeswer

CM Dhami के Road Show में अपार जन सैलाब उमड़ा। जगह जगह भारी संख्या में उनके चाहने वालों की भीड़ देखने को मिली। लोगों ने सीएम धामी पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका भव्य स्वागत किया।

CM Dhami Road Show in chamoli

मुख्यमंत्री धामी ने रोड शो में शामिल सभी लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर सीएम के साथ राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, विधायक भूपाल राम टम्टा सहित बड़ी संख्या स्थानीय लोग मौजूद रहे।

CM Dhami Road Show

गोपेश्वर में आयोजित “लाभार्थी सम्मान समारोह” में सम्मिलित होकर सीएम ने 229.3 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत आवास की चाबी, महालक्ष्मी किट एवं विभिन्न योजनाओं के तहत चेक प्रदान किए।

CM DHAMI RALLY IN GOPESHWAR
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।