आगामी निकाय चुनाव को लेकर सूबे के मुखिया भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ और गोपेश्वर में जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें.
चमोली में सीएम धामी की जनसभाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि जनसभा में जिस प्रकार जनता का समर्थन मिला, विशेषकर महिला शक्ति का आशीर्वाद मिला, उसे देखते हुए मुझे भाजपा प्रत्याशियों की भारी जीत का पूरा विश्वास है. भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है.
सीएम धामी ने BJP पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और सनातन धर्म को अपमानित करने का काम किया है. निश्चित तौर पर भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ मिलेगा.
सीएम धामी ने BJP प्रत्याशी संदीप रावत के लिए वोट मांगें
जोशीमठ के बाद सीएम धामी गोपेश्वर पहुंचे. गोपेश्वर में सीएम ने भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत के लिए वोट मांगें. सीएम ने कहा प्रदेश सरकार ने राज्य में सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के साथ ही विकास किया है. जनता अब कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा पहचान चुकी है. उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि विधानसभा और लोकसभा की तरह ही निकाय चुनाव में भी जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी.