चमोली के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें. बता दें सीएम धामी ने मुनि की रेती नगर पालिका परिषद् से भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी और तपोवन नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विनीता बिष्ट के लिए प्रचार किया.
19 हजार से अधिक युवाओं को दी नौकरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर निशाना सड़ते हुए कहा कि पहले प्रदेश में नकल की सांठ-गांठ होती थी और गरीबों के बच्चों का हक मारा जाता था. हमारी सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए नकलरोधी कानून बनाया और 100 से अधिक नकल माफिया को जेल भेजा. सीएम ने कहा अब तक 19 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी दी गई है.
सीएम धामी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धि
सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाने का प्रयास किया है. सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है. इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव में अंत्योदय परिवारों को 3 गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था, और यह वादा वर्तमान में भी निभा रहे हैं.
प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए उठाए जा रहे हैं कदम
मुख्यमंत्री ने कहा हम जो योजना शुरू करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं. हमारी सरकार ने देवभूमि के विकास के साथ ही प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए भी कठोर कदम उठाए हैं. सीएम धामी ने कहा हल जल्द एक सशक्त भू कानून राज्य में लेकर आएंगे. प्रदेश में नियमों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.