Highlight : CM धामी का पौड़ी दौरा, यहां देखें ‘दिशा ध्याणी, ब्वै-ब्वारी’ कार्यक्रम की खास झलकियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM धामी का पौड़ी दौरा, यहां देखें ‘दिशा ध्याणी, ब्वै-ब्वारी’ कार्यक्रम की खास झलकियां

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
सीएम धामी का पौड़ी दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी में 800 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सीएम धामी ने पौढ़ी गढ़वाल के रांसी से कंडोलिया पार्क तक रोड शो किया।

CM DHAMI IN PAURI
CM धामी का पौड़ी दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौढ़ी गढ़वाल के रांसी से कंडोलिया पार्क तक रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने शो में बड़ी संख्या में आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is CM-DHAMI-ROAD-SHOW-1.jpg
CM धामी का पौड़ी दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौडी गढ़वाल के रांसी में राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

CM DHAMI IN PAURI
CM धामी का पौड़ी दौरा

सीएम धामी ने पौड़ी में देश के प्रथम सीडीएस रहे शहीद जनरल बिपिन रावत को समर्पित पार्क का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जनरल रावत का भारतीय सेना को सशक्त बनाने एवं उसके आधुनिकीकरण में दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। 

CM DHAMI IN PAURI
CM धामी का पौड़ी दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी में 800 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन दौरान सीएम धामी ने कहा कि इन योजनाओं से पूरे जनपद में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा।

CM DHAMI IN PAURI
CM धामी का पौड़ी दौरा

सीएम ने कहा महिलाओं के उत्थान के लिए, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए, उन्हें हर तरह से ताकत देने के लिए, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए, ‘मातृशक्ति महोत्सव’ का आयोजन किया गया है। आज पौड़ी में विशाल संख्या में पहुंची मातृशक्ति के इस असीम प्रेम के लिए मैं हृदय से ऋणी हूं।

CM DHAMI IN PAURI
CM धामी का पौड़ी दौरा

सीएम धामी ने “दिशा-ध्याणी, ब्वै-ब्वारी” कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न स्टॉल्स में मातृशक्ति द्वारा बनाए स्थानीय उत्पादों एवं व्यंजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

CM DHAMI IN PAURI
CM धामी का पौड़ी दौरा

इस दौरान मातृशक्ति के साथ जन्दरी और गंज्याली (मूसल) से दाल पीसकर अपने बचपन की स्मृतियों का अनुभव करते दिखे। सीएम ने कहा माताओं-बहनों द्वारा बनाए उत्पादों को हमारी सरकार विश्वस्तरीय बाज़ार उपलब्ध करा रही है।

CM DHAMI IN PAURI
CM धामी का पौड़ी दौरा

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।