Dehradun : 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' अभियान को लेकर सीएम धामी की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान को लेकर सीएम धामी की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
CM DHAMI BAITHAK

विकसित भारत संकल्प यात्रा का राज्य में सफल संचालन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक ली। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए इस अभियान को मिशन मोड में लें।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान को लेकर सीएम धामी की बैठक

सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और उनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट भी ली जाए। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाये थे।

जनता को पहुंचाया जाए योजनाओं का लाभ

सीएम धामी ने कहा कि जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं की आम जनता तक पहुंच बनाने के लिए हमें स्कूली बच्चों से लेकर बजुर्गों तक सभी को सहयोगी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को उनके घरों पर ही सभी आवश्यक सुविधाएं मिले।

सीएम ने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन भेजने से पूर्व इसकी सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंचे। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी मौके पर लोगों को लाभ मिले। इसके लिए शिविरों का आयोजन भी किया जाए।

सांसद और विधायकों को भी किया जाए आमंत्रित

सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाए ताकि उनका भी मार्गदर्शन एवं सहयोग मिल सके। सीएम ने कहा कि 26 जनवरी 2024 तक आयोजित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सचिव दो-दो दिन जनपदों में जाएं।

सचिव को दिए नियमित समीक्षा करने के निर्देश

सीएम ने कहा सभी सचिव इस आयोजन के संबंध में अपने विभागों की नियमित समीक्षा करें। सीएम ने कहा कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी विकास संकल्प यात्रा के दौरान निरन्तर फील्ड में रहें और सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। सीएम ने कहा कि राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में भी इस आयोजन को और प्रभावी बनाया जाए। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।