निकाय चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम रुड़की से भाजपा के मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल और अन्य पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया.

सीएम धामी के रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह लोगों ने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया.

शिव चौक, रामनगर से शुरू हुआ रोड-शो मेन बाजार, सिविल लाइन होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ. सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में जनता से कहा कि भाजपा को दिया एक-एक वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

रुड़की के बाद सीएम ने लक्सर में भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी देवेन्द्र चौधरी के समर्थन में भी रोड-शो किया. नंद वाटिका से शुरू हुआ रोड शो मेन बाजार होते हुए आर्य समाज मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुआ.