मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। पीसी कर सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के अंबेडकर प्रेम पर सीएम ने कहा कि जनता इन्हें पहले भी सबक सिखा चुकी है और आगे भी सिखाएगी।
सीएम धामी ने कांग्रेस के अंबेडकर प्रेम पर साधा निशाना
सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली में सीएम ने कांग्रेस के अंबेडकर प्रेम पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि कुछ राजनीति करने वाले लोग गृह मंत्री के संसद में दिए गए बयान के एक छोटे से हिस्से को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये घृणित काम कर रही है और बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के नाम पर कर रही है।
कांग्रेस ने हमेशा किया बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान
सीएम ने कहा कि हामरे देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब अंबेडकर का जीवन उनका जीवन सदा देश के लिए समर्पित था। लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस ने कभी भी उनका सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब बाबा साहेब अंबेडकर को संविधान सभा का सदस्य बनाया गया था तो पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की शह पर की कांग्रेस नेताओं ने उनका विरोध किया। इसके साथ ही जब बाबा साहेब अंबेडकर चुनाव के लिए मैदान में उतरे को उन्हें हराने के लिए कांग्रेस ने बहुत सारे षडयंत्र रचे।
कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब अंबेडकर को नहीं दिया सम्मान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के देश के लिए इतने बड़े योगदान के बाद भी कांग्रेस ने कभी भी उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया। जबकि उनको चुनाव में हराने वाले को पद्म भूषण दिया। इसके साथ ही जब बाबा साहेब अंबेडकर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया तो उन्हें संसद में बोलने तक का मौका तक नहीं दिया क्योंकि उन्हें अपने इस्तीफे में साफ लिखा था कि लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है।