Highlight : अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का आगाज, CM Dhami ने किया प्रवासी उत्तराखंडियों का स्वागत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का आगाज, CM Dhami ने किया प्रवासी उत्तराखंडियों का स्वागत

Yogita Bisht
1 Min Read
सीएम धामी स्वागत

सीएम धामी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन में आए प्रवासी उत्तराखंडियों का स्वागत किया।

उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का सीएम ने किया उद्घाटन

सीएम धामी ने अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन में 17 देशों के प्रवासी उत्तराखंडी शामिल हुए। उत्तराखंड के विकास में प्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन हुआ है।

CM Dhami ने किया प्रवासी उत्तराखंडियों का स्वागत

सीएम ने प्रवासी उत्तराखंडियों का स्वागत किया। सीएम धामी ने कहा कि आज विभिन्न देशों में हमारे प्रवासी भाई-बहन मेहनत और समर्पण के साथ अनेक क्षेत्रों में सफलता हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी प्रवासी उत्तराखंडियों के माध्यम से हमारे प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत वैश्विक पटल पर प्रचारित हो रही है। इस सम्मेलन से जो निष्कर्ष निकलेंगे वे न केवल राज्य के समग्र विकास की दिशा तय करेंगे बल्कि प्रदेश की विकास यात्रा में प्रवासियों के योगदान को भी सुनिश्चित करेंगे।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1878284026580271528

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।