सीएम धामी आज चंपावत पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के दर पर पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
चंपावत में सीएम धामी ने किए गोल्ज्यू के किए दर्शन
सीएम धामी आज भ्रमण पर चंपावत पहुंचे। जहां वो सबसे पहले न्याय के देवता गोलू देवता के मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा कर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम धामी के चंपावत पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ की टिफिन बैठक
चंपावत में सीएम धामी ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर संवाद किया। इस दौरान क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों व संगठनात्मक विषयों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और परिवार के साथ सहभोज सदैव ही विशेष क्षण होता है।