Big News : Global Investors Summit : सीएम धामी ने पीएम और गृह मंत्री का सिलक्यारा रेस्क्यू में मदद के लिए किया धन्यवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Global Investors Summit : सीएम धामी ने पीएम और गृह मंत्री का सिलक्यारा रेस्क्यू में मदद के लिए किया धन्यवाद

Yogita Bisht
2 Min Read
सीएम

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आज दूसरा दिन है। समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। सीएम धामी ने आज संबोधित करते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री का सिलक्यारा रेस्क्यू में मदद के लिए धन्यवाद किया।

सीएम धामी ने पीएम और गृह मंत्री का किया धन्यवाद

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को संबोधित करते हुए सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है। सीएम धामी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरशेन में जो भी जरूरत थी उसको केंद्र ने पूरा किया।

सहकारिता के क्षेत्र में तेजी से उत्तराखंड बढ़ रहा है आगे

इन्वेस्टर समिट के समापन अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में तेजी से उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी का दिल से आभार व्यक्त किया। इन्वेस्टरर्स का भी सीएम धामी ने आभार जताया है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

ये इन्वेस्टर समिट का समापन नहीं बल्कि एक नई शुरुआत

सीएम धामी ने कहा कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा पीएम मोदी के उस कथन को सही साबित करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड में जिस तरह विवाह करने के अपील की है उसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। सीएम धामी ने कहा कि ये इन्वेस्टर समिट का समापन नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।