Big News : नारी शक्ति महोत्सव में बोले सीएम धामी, जहां उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नारी शक्ति महोत्सव में बोले सीएम धामी, जहां उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है

Yogita Bisht
2 Min Read
सीएम (1)

देहरादून के बन्नू स्कूल में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव में सीएम धामी ने प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने यहां कन्या पूजन किया। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जहां उम्मीद खत्म हो जाती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।

महिलाओं के द्वारा लगाए स्टॉल का किया निरीक्षण

सीएम धामी ने नारी शक्ति महोत्सव में महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल की निरीक्षण किया। सीएम धामी ने 1055.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी ने कहा कि महिलाओं के आशीर्वाद से लगातार हमारी सरकार काम कर रही है।

हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही महिलाएं

आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें मातृशक्ति की सहभागिता ना हो। बल्कि आज महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने रोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को रोजगार देने का काम कर रही हैं।

जहां उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीब महिलाओं के बैंकों में खाते खुलवाए गए। उत्तराखंड में मातृशक्ति के लिए महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30% का क्षैतिज आरक्षण देने का काम किया गया। सीएम धामी ने कहा कि जहां उम्मीद खत्म हो जाती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। हर व्यक्ति आज यही कह रहा है कि पीएम मोदी का परिवार मेरा परिवार है। पीएम मोदी की गारंटी निःशुल्क उपचार, धारा 370 हटाना और राम मंदिर बनाना है

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।