Highlight : धर्मांतरण और भ्रष्टाचार पर CM का बड़ा एक्शन!, अफसरों से मांगी अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धर्मांतरण और भ्रष्टाचार पर CM का बड़ा एक्शन!, अफसरों से मांगी अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CM Dhami sought a report action taken on conversion corruption

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को शासकीय आवास में उच्च अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने और धर्मांतरण से संबंधित मामलों में अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही लिया जाए एक्शन : CM

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रखा जाए. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सीएम ने कहा कि सरकारी दस्तावेज बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी दस्तावेज बिना समुचित सत्यापन के जारी न हो.

अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहे अभियान

सीएम धामी ने अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है, वहां दोबारा अतिक्रमण न हो. साथ ही, शत्रु संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण का भी विस्तृत आंकलन कर उसकी जानकारी प्रस्तुत की जाए.

ये भी पढ़ें : कोटद्वार में खो नदी के किनारे अतिक्रमण देख चढ़ा MLA का पारा, अधिकारियों को फटकारा

बॉर्डर क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने के दिए निर्देश

सीएम ने निर्देश दिए कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही भवनों के निर्माण में राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक पर्वतीय वास्तुशैली को प्रमुखता दी जाए. सीएम ने अधिकारियों को बॉर्डर क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।