Big News : लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ सीएम धामी ने भरी हुंकार, कहा-देवभूमि में नहीं होने दिया जाएगा ऐसा अपराध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ सीएम धामी ने भरी हुंकार, कहा-देवभूमि में नहीं होने दिया जाएगा ऐसा अपराध

Yogita Bisht
2 Min Read
सीएम धामी

सीएम धामी ने लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ रूद्रपुर में हुंकार भरी है। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी हरकतों को नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लव जिहाद और लैंड जिहाद खिलाफ सीएम ने भरी हुंकार

उत्तराखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद का मुद्दा फिर गरमा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज रूद्रपुर पुलिस लाइन में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हुंकार भरी। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में लव जिहाद और लैंड जिहाद को नहीं होने दिया जाएगा।

लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

सीएम धामी ने कहा कि जो भी प्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोगों की मंश के लव जिहाद और लैंड जिहाद को पनपने नहीं दिया जाएगा।

भाजपा सरकार हर क्षेत्र में कर रही विकास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। व्यापार, उद्योग आदि क्षेत्रों में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सीएम ने मानस खंड की झांकी के साथ ही चार धाम यात्रा के बारे में कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर मास्टर प्लान लागू किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।