Kanwar Yatra की तैयारियों की सीएम धामी ने की समीक्षा, कहा-मेले की लिए बजट की नहीं कमी

Kanwar yatra की तैयारियों की सीएम धामी ने की समीक्षा, कहा-मेले की लिए बजट की नहीं कमी

Yogita Bisht
2 Min Read
haridwar

Kanwar yatra की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी बीच सीएम धामी ने सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर कावड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने केदारनाथ यात्रियों से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करने की अपील की।

Kanwar yatra की तैयारियों की सीएम ने ली समीक्षा बैठक

कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम धामी आज हरिद्वार पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम धामी ने कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। जिसमें सीएम ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा पिछले साल के रिकॉर्ड भी तोड़ेगी।

सभी तैयारियां हुई पूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार मेले को और भी सुगम और सरल बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि कांवड़ मेले के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। मेले के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेले के लिए जो समय बचा है उसमें सभी विभाग काम करेंगे।

कांवड़ियों का किया जाएगा भव्य स्वागत

सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का स्वागत भव्य तरीके से किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी। लेकिन सीएम ने कहा है कि इस बार इस से भी भव्य तरीके से कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा।

Kedarnath dham यात्रियों से सीएम ने की ये अपील

Kedarnath dham के साथ ही प्रदेशभर में मौसम खराब हो रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान कर भारी बारिश हो रही है। Kedarnath dham में भारी बारिश के चलते यात्रा को रोकना पड़ा था। जिसके बाद आज सीएम धामी ने Kedarnath dham पर आने वाले सभी यात्रियों से अपील की कि वे मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करना सुनिश्चित करें।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।