Big News : Global Investors Summit की तैयारियों की सीएम धामी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Global Investors Summit की तैयारियों की सीएम धामी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Yogita Bisht
3 Min Read
Global Investors Summit MEETING

जल्द ही प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारियों की आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में समीक्षा की। बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए।

Global Investors Summit की तैयारियों की सीएम धामी ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेश के लिए विभागों द्वारा जिन परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उनकी समीक्षा की।

सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ाने के लिए विभागों में बनी पॉलिसी को और बेहतर बनाने के लिए जो भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उनको शामिल करते हुए जो भी संशोधन की आवश्यकता है, इसके लिए प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए।

विभागीय सचिव नियमित विभागीय अधिकारियों के साथ करें बैठक

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभागीय सचिव इस पर विशेष ध्यान दें कि इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने तक विभिन्न परियोजनाओं के तहत काफी अच्छी ग्राउंडिग हो जाए। राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सभी विभागीय सचिव इसके लिए नियमित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करें।

लैंड बैंक की पोर्टल के माध्यम से की जाए मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी विभागों के लैंड बैंक की पोर्टल के माध्यम से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निवेश के लिए आवश्यकतानुसार भूमि का सही उपयोग होना जरूरी है। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं उनकी जल्द ग्राउंडिंग हो जाए।

राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए विभागों द्वारा जो भी योजना बनाई जा रही है, उसका क्रियान्वयन सुनियोजित तरीके से हो। ये सुनिश्चित किया जाए कि नीतियों का सरलीकरण के साथ ही निवेशकों को सभी अनुमतियां समय पर मिल जाएं।

सभी सचिवों को दिए कार्यों में तेजी लाने के आदेश

सीएम धामी ने राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए पर्यटन, कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, स्वास्थ्य, आयुष, शहरी विकास, ऊर्जा आईटी, खेल, स्किल डेवलपमेंट एवं तकनीकि शिक्षा, उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा, परिवहन एवं अन्य क्षेत्रों में विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

इसके साथ ही उन्होंने सभी सचिवों को कार्यों में और तेजी लाने के लिए अपने विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है।

उत्तराखंड का विकास पर्वतीय क्षेत्रों के विकास से ही है संभव

राज्य का समग्र विकास पर्वतीय क्षेत्रों के विकास से ही संभव है। पर्वतीय क्षेत्रों में निवेशकों को निवेश करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए अनेक संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को हमें कार्यरूप में लाकर प्रदेश की आर्थिकी को तेजी से बढ़ाना है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।