उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों लगातार में लगातार हो रही बारिश का दौर जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। इस दौरान सीएम ने आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिलाधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
सीएम धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और आपदा राहत बचाव कार्य के लिए त्वरित कार्यवाही के लिए सभी को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए।
बंद सड़कों को खुलवाने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए प्रदेश में बारिश की जो चेतावनी जारी की है उसमें चार जिले अभी रेड जोन में है। जबकि पांच जिले ऑरेंज और चार जिले येलो जोन में हैं। सीएम ने कहा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जहां-जहां सड़कें बंद हो गई हैं उन्हें जल्द से जल्द खुलवाया जाए।
ये भी पढ़ें : देहरादून में बारिश का कहर, आवासीय आवासीय कॉलोनियों में भरा पानी, घरों में फंसे लोग
नदी -नालों के किनारे रहने वालों पर प्रशासन की नजर
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। सीएम के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन की ओर से ग्राम सभा स्तर, तहसील स्तर, पटवारी क्षेत्र, परगना, ब्लॉक सभी ऐसे स्थानों पर दिशा-निर्देश भेजे गए हैं। साथ ही आपदा संबंधी कार्य करने के लिए निगरानी समितियां बनाने को कहा गया है।