मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ में अतिवृष्टि से हुए प्रभावित आपदा क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी रेस्क्यू के लिए लिंचोली हेलीपैड पर इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों का हाल जाना.

मुख्यमंत्री धामी को अपने बीच देख सभी यात्रियों के चेहरे पर उम्मीद से भरी मुस्कान आ गई. सीएम धामी ने तीर्थयात्रियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी को सुरक्षित यहां से निकाला जाएगा.

सीएम ने जिलाधिकारी को जल्द से जल्द सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू करने, फूड पैकेट्स और पानी वितरण करने के साथ-साथ फर्स्ट एड व चिकित्सा सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने अत्यधिक बारिश से क्षतिग्रस्त केदारघाटी के स्थानों का हवाई सर्वेक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जो भी लोग संवेदनशील स्थानों में फंसे हुए हैं उन्हें निकालने का कार्य लगातार चल रहा है. अभी तक काफी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा दिया गया है. सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अतिवृष्टि से बहे पुल और क्षतिग्रस्त मार्गों को बनाने की कार्यवाही भी चल रही है. मौसम के सामान्य होते ही यात्रा दोबारा संचालित कर दी जाएगी।

बता दें सीएम धामी सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग जनपदों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. बीती रात आपदा आने के बाद से मुख्यमंत्री लगातार सक्रिय हैं.