हरिद्वार –देहरादून में कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे। यहां सीएम धामी ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के मौके पर हरिद्वार संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। बता दें कि सीएम को इस कार्यक्रम में शिरकत करने में थोड़ी देर हुई क्योंकि इससे पहले सीएम देहरादून में कैबिनेट बैठक में थे। वहीं बता दें कि इस कार्यक्रम में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज सहित कई साधु-संत और सामाजिक संगठनों से जुड़े गणमान्य जन उपस्थित हैं. आपको बता दें कि सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद साधू-संतों का आशीर्वाद लिया.