Big News : कांग्रेस ने उत्तराखंड को बनाया लैंड जिहादियों का गढ़, CM बोले राज्य के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस ने उत्तराखंड को बनाया लैंड जिहादियों का गढ़, CM बोले राज्य के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
BJP प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रचार रथ शनिवार को पिथौरागढ़ पहुंचा. वहां पहुंचकर सीएम धामी ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल और अन्य पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

BJP प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम धामी

सीएम धामी ने कहा मेयर प्रत्याशी कल्पना लंबे समय से क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही हैं. उनके मेयर बनने के बाद क्षेत्र का योजनाबद्ध विकास हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा पिथौरागढ़ ग्रीन और क्लीन सिटी बनने की ओर अग्रसर होगा. सीएम धामी ने कहा देश और प्रदेश के साथ जब निगमों में भी भाजपा की सरकार होगी तो पिथौरागढ़ का तेज गति से विकास हो सकेगा. यहां पर योजनाओं को धरातल पर उतारने में आसानी होगी.

सीएम धामी ने गिनाई सरकारी की उपलब्धियां

सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य के सुदूर गांवों में भी बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है. मानसखंड के मंदिरों का जीर्णोंधार किया जा रहा है. सरकार उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म के साथ ही खेल क्षेत्र के रूप में भी विकसित कर रही है. सीएम धामी ने कहा हमने थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ कार्रवाई की है. यहां पर आने वाले हर एक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए.

राज्य के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त : CM

सीएम ने कहा राज्य के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जल्द ही सख्त भू- कनून लागू किया जायेगा. सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करती है. कांग्रेस ने उत्तराखंड को भू जिहादियों का गढ़ बना दिया है और वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस राम को काल्पनिक बताती है और सनातन का उपहास करती है. कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है.अब विपक्ष का यह दुष्चक्र नहीं चलेगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।